दिल्लीवालों के लिए आई ख़ुशख़बरी, कोरोना अब चंद दिनों का मेहमान! डाक्टर्स ने बताया बड़ा कारण




नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना इन दिनों तेज़ी से फैल रहा है. दिल्ली अकेला ऐसा शहर है जहां पूरे देश के क़रीब 40 फ़ीसदी मामले यहाँ से आ रहे है. लेकिन अब दिल्ली वालों के लिए राहत की ख़बर है. 


डॉक्टर्स का कहना है कि बढ़ते मामलों से परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह कोरोना वायरस लम्बे समय तक टिकने वाला नहीं है और जल्द ही वापस पहले जैसी सामान्य स्थिति हो जाएगी.

रिकवरी हो रही तेज़ी से

डॉक्टर्स का कहना है कि अधिक से अधिक एक सप्ताह और यह स्थिति रहेगी और उसके बाद कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज होने लगेगी. इसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि नए वैरिएंट की लाइफ साइकिल सिर्फ चार से पांच दिन की है

वर्तमान मरीजों की रिसर्च के अनुसार एक संक्रतिम व्यक्ति 200 लोगों तक को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में सफदरगंज हॉस्पिटल के डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि जितनी तेजी से कोई संक्रमण फैलता है, उतनी ही तेजी से रिकवरी भी होती है. यानी कोरोना मामलों के जल्दी ठीक होने का प्रतिशत ज्यादा रहता है

आंकड़ों को देखा जाए तो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. ऐसे में जाहिर है कि परेशान होने वाली बात नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है.

विशेषज्ञों का कहना है कि नया वैरिएंड सर्कुलेशन मोड में है और एक साइकिल चल रही है जिससे दिल्ली में कोविड मामलों ज्यादा और कम हो रहे हैं

टीओआई में छपी खबर के अनुसार एम्स के एडिशनल प्रोफेसर, मेडिसिन, नीरज निश्चल के अनुसार वर्तमान कोरोना स्थिति को महामारी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए और इससे घबराने की जरूरत नहीं है

वायरस सर्कुलेट होता रहेगा लेकिन यह जानलेवा नहीं है. अगर अस्पतालों में इस कारण भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होती, तब चिंता की बात होती.

ग़ौरतलब है कि सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 1076 रही और संक्रमण दर 6.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन