IPL Final 2022 : आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के बाद पहली बार खिताब जीतना चाहेगी, वहीं गुजरात टाइटन्स नया इतिहास रचने की पूरी कोशिश करेगी.
वहीं फ़ाइनल मुकाबले की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगो हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया. इस विशालकाय जर्सी का आकार 66X42 मीटर है.
द भारत ख़बर