इंदौरा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियाँ तेज़ हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी इस पार देवभूमि में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने अभी से ही चुनाव की तैयारियाँ भी शुरू कर दी हैं. इस बीच बीजेपी को चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. इंदौरा में बीजेपी के जिला परिषद मेंबर जगदीश सिंह बग्गा ने चुनाव सह प्रभारी और MLA अजय दत्त के नेतृत्व में करीब 500 से ज्यादा लोगों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.
इस मौके पर जगदीश सिंह बग्गा ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं. उन्होंने कहा कि वो आम आदमी पार्टी को हिमाचल में और मज़बूत करने के लिए हर संभव कदम उठाएँगे.
आपको बता दें कि साल के अंत में हिमचाल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. इस बार कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी बीजेपी को हिमाचल में चुनौती दे रही है.
द भारत ख़बर