चंडीगढ़ : पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने सेना के शहीद जवानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम भगवंत मान ने कहा है कि ‘जो सेना के जवान देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपनी जान गवां देते हैं, उनके लिए पंजाब की सरकार ने फैसला लेकर सहायता राशि देने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
भगवंत मान ने अपने ट्वीट में कहा कि "पंजाब के हमारे वीर सपूत देश और पंजाब की रक्षा करने के लिए, शांति बनाए रखने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं. उनका और उनके परिवारों का खयाल रखना समाज की ज़िम्मेदारी होती है. उसी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए पंजाब कैबिनेट ने 2 अहम फैसले लिए."
पंजाब कैबिनेट ने अपने 2 अहम फैसले में शहीद जवानों को तोहफा देते हुए कहा कि, शहीद जवानों के परिवारों को सहायता राशि के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं इनाम जीतने वाले पंजाब के बहादुर जवानों की इनामी राशि में भी 40% बढ़ोतरी की गई है.
द भारत ख़बर