MrJazsohanisharma

दिल्ली के यशवंत पैलेस में खुलेगा आकर्षक शॉपिंग कॉम्पलेक्स



दिल्ली : लुटियंस दिल्ली में शापिंग कांप्लेक्स में अपना बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे लोगों को आने वाले दिनों में आकर्षक शापिंग कांप्लेक्स मिलने वाला है. एनडीएमसी ने अकबर भवन में स्थित यशवंत पैलेस में शापिंग कांप्लेक्स बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. 

इस योजना के तहत इमारत को आकर्षक बनाया जाएगा. साथ ही पार्किंग समेत तमाम सुविधाओं से युक्त यह व्यावसायिक परिसर होगा. एनडीएमसी के अनुसार यशवंत पैलेस में बनाया जाने वाला शॉपिंग कांप्लेक्स सात मंजिला होगा. 

इस इमारत की कुल ऊंचाई 30 मीटर रहेगी. इसमें छठी मंजिल को कार्यालय उपयोग में लाया जाएगा, जबकि सातवीं मंजिल में रेस्तरां खोलने के लिए विकसित किया जाएगा. इसमें तीन बेसमेंट भी होंगे, जिनमें पार्किंग की सुविधा होगी. परिषद के अनुसार 8907 वर्ग मीटर क्षेत्र में इस इमारत का निर्माण किया जाना है. 

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन