करण जौहर (Karan Johar) और कंट्रोवर्सी का साथ जनम जनम का है. हमेशा किसी न किसी विवाद में रहने वाले करण इस बार भी मुश्किल में फंस गए हैं. करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo trailer launched) का धमाकेदार ट्रेलर कल ही रिलीज हुआ. फिल्म की स्टारकास्ट (Varun Dhawan Kiara Advani) और स्टोरी लाइन की हर कोई तारीफ कर रहा है, इसका एक गाना 'नाच पंजाबन' (Nach punjaban song) काफी पॉपुलर हो रहा है. ये पार्टी सॉन्ग अभी से लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. लेकिन अब इसी गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने आरोप लगाया है कि ये उनका गाया हुआ गीत है जिसे करण जौहर ने अपनी फिल्म में चुरा कर इस्तेमाल किया है.
पाकिस्तानी सिंगर के दावों पर गौर करें तो पता चलता है कि 'जुग जुग जियो' का गाना 'नाच पंजाबन' उनके गाने का कॉपी वर्जन है. सिंगर ने करण जौहर की इस हरकत पर सख्त ऐतराज जताया है. पड़ोसी मुल्क के पॉपुलर सिंगर अबरार ने सोशल मीडिया पर करण जौहर और धर्मा मूवीज पर बिना मंजूरी लिए उनका गाना चुराने पर जमकर क्लास लगाई है. अबरार ने ट्वीट में लिखा- मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए. ये मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है, जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी.
अबरार ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'गाना नाच पंजाबन का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है. अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं, मैं लीगल एक्शन लूंगा.' बता दें कि अबरार का गाना नाच पंजाबन साल 2000 में रिलीज हुआ था और ये गाना काफी बड़ा हिट साबित हुआ था.
वहीं अब इस ट्वीट के सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. पाकिस्तान और भारत में सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. लोग करण जौहर को गाना कॉपी करने के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है क्यों बॉलीवुड म्यूजिशियन के लिए ओरिजिनल ट्यून के साथ आना मुश्किल हो रहा है? लोग बॉलीवुड की क्रिएटिविटी पर कई सवाल उठा रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि करण जौहर को पाकिस्तानी सिंगर को क्रेडिट देना चाहिए था.
इन आरोपों पर अब म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने जवाब दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिख पाकिस्तानी सिंगर के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहा है कि उन्होंने संबंधित पक्ष से साल 2002 में ही गाने के राइट्स खरीद लिए थे. इसके साथ ही गाना रिलीज होने पर क्रेडिट सेक्शन में इसे मेंशन भी किया जाएगा.