दिल्ली : राजधानी दिल्ली के AIIMS अस्पताल की अंडरग्राउंड पार्किंग में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. यहां पार्किंग में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं. वॉशरूम नहीं होने की वजह से पार्किंग में आने वाले लोग जहां-तहां पेशाब करते हैं. लोगों ने पार्किंग की सीढ़ियों तक को पेशाबघर बना दिया है.
हालात ये हैं कि पेशाब की दुर्गंध की वजह से लोगों का सीढ़ियों से गुजरना दूभर हो जाता है. इस बारे में प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है और तीन मंज़िला अंडरग्राउंड पार्किंग को हाल पर छोड़ा हुआ है.
रोज़ाना सैकड़ों लोग देशभर से एम्स में इलाज करने आते हैं. इनमें से कई लोग अपने वाहनों को अंडरग्राउंड पार्किंग में पार्क करते हैं…लेकिन पार्किंग में वॉशरूम ना होने की वजह से लोग कहीं भी पेशाब कर देते हैं. लोगों का कहना है कि पूरी पार्किंग में टॉयलेट की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों ने माँग की है कि एम्स की अंडरग्राउंड पार्किंग में वॉशरूम की व्यवस्था की जाए.
द भारत ख़बर