देश की जनता बीजेपी को बड़ी उम्मीद से देख रही है, हमें चैन से बैठने का कोई हक नहीं- पीएम मोदी



जयपुर : राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नेताओं को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है. ठीक वैसे ही भारत में बीजेपी के प्रति, जनता का एक विशेष स्नेह है. देश की जनता बीजेपी को बहुत विश्वास से, बहुत उम्मीद से देख रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरु हुई और बीजेपी के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप को, उसके विस्तार को देखते हैं, तो गर्व तो होता ही है, लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाली पार्टी की सभी विभूतियों को मैं आज नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बीजेपी है. ठहरा हुआ पानी नहीं है. यह निरंतर गतिमान है. वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में कमल खिलाया है. जब भी जरूरत पड़ी हमने देशहित को ध्यान में रखकर आधुनिकता का रास्ता चुना.


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आजादी के बाद से ही वंशवाद और परिवार वाद ने देश का कितना भयंकर नुकसान किया है. परिवारवादी पार्टियों ने देश में भ्रष्टाचार को, धांधली को, भाई-भतीजा वाद को, इसी को आधार बनाकर देश का बहुत मूल्यवान समय बर्बाद किया है. देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है. आजादी के इस अमृत काम में देश अपने लिए अगले 25 सालों के लक्ष्य तय कर रहा है. बीजेपी के लिए यही समय है, यही सही समय है. अगले 25 सालों के लक्ष्यों को तय करने का, उनके लिए निरंतर काम करने का.पीएम ने कहा, हमारा दर्शन है पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद और अंत्योदय. हमारा चिंतन है डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सांस्कृतिक राष्ट्रनीति. हमारा मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में देश बड़े लक्ष्यों पर काम कर रहा है, तब हमें कुछ बातें और भी याद रखनी जरूरी है. भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हमें चैन से बैठने का कोई हक नहीं है, कोई अधिकार नहीं है. आज भी हम अधीर हैं, बेचैन हैं, आतुर हैं क्योंकि हमारा मूल लक्ष्य, भारत को उस उंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर-मिटने वालों ने देखा था. हम देख रहे हैं कि आज कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम पूरी शक्ति से देश को मुख्य मुद्दों को भटकाने में लगा हुआ है. हमें कभी ऐसी पार्टियों के जाल में नहीं फंसना है.


द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन