दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा मृतक कन्हैया लाल के परिवार के लिए क्राउड फंडिंग कर रहे हैं. वो ट्विटर पर लोगों से कन्हैया लाल के परिवार की मदद करने के लिए डोनेशन की अपील कर रहे हैं. कपिल मिश्रा के मुताबिक, अब तक क्राउड फंडिंग से 40 लाख रुपए इकट्ठा हो गए हैं, जिन्हें मृतक के परिवार को दिया जाएगा, ताकि उनके परिवार का भरन-पोषण हो सके.
राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद दिल्ली के सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने और हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. उन्हें शांति और शांति बनाए रखने के लिए अपने संबंधित जिले की अमन समितियों से मिलने के लिए कहा गया है. बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल की मंगलवार को उनकी दुकान के अंदर हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू है.
द भारत खबर