दिल्ली : दिल्लीवासियों के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल, अब आपको अब राजधानी में दिन की तेज धूप में बाजारों में शॉपिंग करने के लिए जाने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द आप घर बैठे दिल्ली के किसी भी दुकान से शॉपिंग कर पाएंगे. जी हां दिल्ली सरकार का महत्वकांक्षी ‘दिल्ली बाजार’-ई-पोर्टल दिसंबर से लाइव हो जाएगा. इसके तहत सरकार दिल्ली की सभी दुकानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ला रही है.
दिल्ली बाजार ई-पोर्टल के जरिए राष्ट्रीय राजधानी का हर व्यापारी और दुकानदार अपना सामान पूरी दुनिया में आसानी से बेच सकेगा. केजरीवाल सरकार का लक्ष्य दिल्ली के बाजारों को एक आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना है, जहां दिल्ली का हर व्यापारी अपने उत्पादों को दुनियाभर में प्रदर्शित करेगा और सस्ते दामों में बेचेगा.
जानकारी के मुताबिक शुरुआत में इस पोर्टल पर 10,000 विक्रेताओं के साथ ये लाइव होगा बाद में धीरे-धीरे की संख्या बढ़ाई जाएगी और दिल्ली का हर एक विक्रेता इससे जुड़ेगा.
द भारत खबर