एक साथ पढ़े दिल्ली की दस बड़ी ख़बरें, आज राजधानी में क्या घट रहा है जानें

 

1. सत्येंद्र जैन को झटका

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा हैहाईकोर्ट ने निचली कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी हैजिसमें निचली अदालत ने जैन से ED द्वारा की जाने वाली पूछताछ के दौरान उनके वकील को साथ रखने की मंजूरी मिली थीआम आदमी पार्टी के नेता को 30 मई को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था और निचली अदालत ने 31 मई को उन्हें 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. अब ईडी की पूछताछ के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील मौजूद नहीं रहेंगे.


2. बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवार का ऐलान

दिल्ली में राजिंदर नगर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने पूर्व पार्षद राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने भी अपने पूर्व पार्षद पर दांव खेला है. कांग्रेस की और से प्रेमलता को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पहले ही दुग्रेश पाठक को मैदान में उतार दिया था. इस सीट पर 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को नतीजे घोषित किये जाएंगे.


3.  फरिश्ते दिल्ली के’ योजना में अब तक 13000 से ज़्यादा बचे

दिल्ली सरकार की फरिश्ते दिल्ली के’ योजना में अब तक 13000 से ज़्यादा लोगों को की जान बचाई जा चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की ‘फरिश्ते दिल्ली के’ योजना के तहत कई नेकदिल लोगों ने करीब 13,000 लोगों की जान बचाई हैअक्टूबर 2019 में शुरू की गई यह योजना लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए व्यक्तियों को बचाने के लिए प्रोत्साहित करती हैकेजरीवाल ने कहा, ‘‘कुछ मामलों में भीड़भाड़ के कारण आपात स्थिति के दौरान किसी क्षेत्र में चिकित्सा सहायता पहुंचाना मुश्किल हो जाता हैलेकिनहमारी ‘फरिश्ते दिल्ली के’ योजना के तहतइस मुद्दे का समाधान किया जा रहा हैइस योजना के तहत अब तक लगभग 13,000 लोगों की जान बचाई जा चुकी है.’’ 


4. टारगेटिंग किलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी  का प्रदर्शन

कश्मीर घाटी में हो रही टारगेटिंग किलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. आप ने अपने ट्विटर हैंडल एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की आवाज़ को दबाने में लगी है तब आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों की आवाज़ बन कर उनके समर्थन में प्रदर्शन करेगी. कश्मीर घाटी में बीते दिनों स्कूल टीचर, बैंक मैनेजर सहित कई लोगों की हत्या हो चुकी है. जिसके बाद कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़ पलायन कर रहे हैं.


5. दिल्ली फिर बढ़े कोरोना के केस

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोनावायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 में कोविड-19 के 405 नये मामले सामने आये है. हालाँकि अच्छी बात यह रही की इस दौरान किसी भी मरीज़ की मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब संक्रमण दर 2.07 फीसद पहुँच गई है. बीते एक दिन में कोरोना के 19 हज़ार 562 टेस्ट किए गए. जिसमें 400 से ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आए. राजधानी में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक हज़ार 467 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के नुताबिक नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19 लाख 08 हज़ार 387 हो गए हैजबकि अब तक इस वायरस से 26,212 लोगों की मौत हो चुकी है


6. दिल्ली फिर हुई शर्मसार

राजधानी दिल्ली में लगातार शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने  रही हैंदिल्ली के सलीमपुर इलाके में एक नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नौ साल की बच्ची से रेप के 46 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैदिल्ली पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैदिल्ली पुलिस के अनुसारन्यू सीलमपुर इलाके में आरोपी की पहचान मोहम्मद शाजिद के रूप में हुई है.


7. 10 साल के मासूम को फिर मिली आवाज़

दिल्ली के सर गंगागराम अस्पताल से एक करिश्माई मामला सामने आया हैअस्पताल में एक ऐसे बच्चे की सर्जरी हुई है जो करीब 10 साल से भी ज्यादा समय से ट्रेक्योस्टोमी ट्यूब के जरिए सांस ले रहा था. 10 सालों बाद सर गंगाराम अस्पताल में इस बच्चे की सफल सर्जरी की गई हैडॉक्टर्स ने एयरवे और वॉयस रेस्टोरेशन की सर्जरी के जरिए श्रीकांत को उसकी सांस और आवाज दोनो लौटा दिए हैंबच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है.


8. डीसीपी हटाया गया

3 जून की रात दिल्ली के एक बार में आयोजित निजी बर्थडे पार्टी के दौरान महिला से बदसलूकी के मामले में पुलिस के अधिकारी पर गाज गिरी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के खिलाफ एक्शन लेते हुए तुरंत हटा दिया हैपुलिस कमिश्नर की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि 2011 बैच के आईपीएस शंकर चौधरी को तत्काल प्रभाव से द्वारका डीसीपी के पद से मुक्त किया जाता है और अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता हैदरअसल ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में चार जून की तड़के सुबह एक पीसीआर कॉल मिली थीजिसमें बताया गया था कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी रैंक के एक अधिकारी ने एक क्लब में जन्मदिन की पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान महिला के साथ बदसलूकी की है.


9. 21 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ समेत 3 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैइनके पास से करीब 21 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद हुए हैंअरेस्ट हुए तीन में से एक शख्स ने कहा कि उसके माँ-बाप भी मादक पदार्थ की तस्करी किया करते थेपुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान दिल्ली के तिमारपुर इलाके के अंकुशउत्तम नगर के संजय और नाइजीरिया के एंथनी के रूप में की गयी हैदिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक पहली घटना में खुफिया सूचना मिलने के बाद 25 मई को केशव नगर के पास जाल बिछाकर अंकुश को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गयाअंकुश के पास से 505 ग्राम हेरोइन बरामद की गईपुलिस के मुताबिक पूछताछ में अंकुश ने खुलासा किया कि उसके पिता अवैध शराब की बिक्री में शामिल थेअंकुश की मां भी पहले मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थी.


10. दिल्ली में भयंकर गर्मी जारी

दिल्ली में लोगों को एक बार फिर गर्मी सताने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आज भी राजधानी में लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक़ शनिवार को दिल्ली में मुंगेशपुर सबसे गर्म इलाका रहा और यहां अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाआईएमडी ने आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में दिल्लीवालों को अभी गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है. 


दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन