दिल्ली से सस्ती शराब लेकर शामली जा रहा युवक गिरफ्तार, तस्करी को लेकर आबकारी विभाग सतर्क



बागपत :  अगर दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर यूपी में ले जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, कहीं बॉ़र्डर पर आपको लेने के देने ना पड़ जाए. दिल्ली में शराब सस्ती होने के बाद तस्करी की आशंका को लेकर यूपी पुलिस सतर्क हो रखी है. आबकारी विभाग ने सोमवार को एक कार से शराब की पेटी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शामिली का रहनेवाला है.

आबकारी अधिकारी सविता रानी ने बताया कि दिल्ली में शराब सस्ती होने के चलते कुछ लोग यूपी में इसकी तस्करी करने लगे हैं. तस्करी की वजह से बागपत में शराब के कारोबार में गिरावट आई है. शराब दुकानदारों ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग से की थी जिसके बाद विभाग ने डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट पर चेंकिंग के दौरान दिल्ली से आने वाली गाड़ियों की जाँच की. इसी दौरान मारूती कार से 12 अंग्रेज़ी शराब की बोतल, एक दर्जन बियर की कैन बरामद की.


जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार का कहना है कि ज़िले में किसी भी तरह की शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी. आबकारी अधिकारियों की टीम लगातार चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाए हुए है.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन