पटना :
बिहार में पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के चलते ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. पूर्व मध्य रेलवे आज से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. हालांकि मैनपावर और रैक की व्यवस्था नहीं होने से बिहार से चलने या गुजरने वाली 243 ट्रेनें आज भी रद्द रहेंगी. इनका संचालन आगामी दिनों में शुरू होने की संभावना है.रेल मुख्यालय हाजीपुर ने ट्रेन संचालन की व्यवस्था के लिए सोमवार को पूरे दिन स्टडी किया. सभी रेल मंडलों को जोन की ओर से ट्रेनों की रैक उपलब्धता के निर्देश दिए. दानापुर रेल मंडल के अलग अलग विभागों में दिनभर गहमाहमी रही. रेलवे के सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया.
द भारत खबर