दिल्ली : BJP हेडक्वार्टर की फोन लाइन ठप, नूपुर शर्मा के समर्थन में आ रहे हैं हजारों कॉल्स



दिल्ली :  बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में लगातार हज़ारों फोन कॉल आने से एक अजब समस्या खड़ी हो गई है. बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी से सस्पेंड की गई प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में रोज़ाना तीन से चार हज़ार फोन कॉल आ रहे हैं, जिसके चलते पार्टी मुख्यालय में फोन लाइन ठप हो गई है. 

लगातार फोन कॉल आने से लाइन बिजी के चलते फोन डिस्कनेक्ट हो रहा है. पैग़म्बर मुहम्मद पर कथित विवादित बयान के बाद बीजेपी ने बीते हफ्ते पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. जिसके बाद अब पार्टी मुख्यालय में नूपुर शर्मा के समर्थन में लगातार फोन कॉल आ रही है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी समर्थक लगातार फोन करके निष्कासित की गई प्रवक्ता नूपुर शर्मा की वापसी की मांग कर रहे हैं.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन