दिल्ली : राजधानी दिल्ली में फुटपाथ पर हो रखे अवैध अतिक्रमण से जल्द ही निजात मिलने वाली है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी जिलों के डीसीपी और ट्रैफिक पुलिस को राजधानी के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ एक मीटिंग में ये निर्देश दिए. इसके लिए नगर निगम और एनडीएमसी से भी को-ऑर्डिनेट करने को कहा गया है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से ऑर्डर आने के बाद सभी जिलों में इसे अमली जामा पहनाने की तैयारी होने लगी है. कमिश्नर सचिवालय में तैनात अडिशनल कमिश्नर रोमिल बानिया की तरफ से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि सभी जिलों के डीसीपी और ट्रैफिक स्टाफ फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएं. इस बारे में कमिश्नर ने सभी डीसीपी और ट्रैफिक पुलिस को मीटिंग में ही निर्देश दे दिए हैं.
पुलिस अफसरों से कहा गया है कि अभियान के दौरान फुटपाथ पर अतिक्रमण वाली और हटाने वाली दोनों फोटो भेजी जाए. इससे पता लग सके कि इस अभियान से कितना एनक्रोचमेंट हटाया गया और इससे पैदल चलने वालों को कितना फायदा होने जा रहा है.
द भारत खबर