संगरूर लोकसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने दलवीर गोल्डी को मैदान में उतारा, BJP ढिल्लो पर खेलेगी दांव, AAP और SAD भी कर चुकी घोषणा

 


संगरूर : संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी मैदान गर्मा गया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से गुरमेल सिंह और शिरोमणि अकाली दल ने जेल में बंद बलवंत राजोआणा की बहन कमलदीप कौर के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने यहां से बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो को टिकट दे दी है. ढिल्लो कल ही गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे।. कांग्रेस ने यहां से दलवीर गोल्डी को चुनाव मैदान में उतारा है. पिछले विधानसभा चुनाव में वो धूरी सीट से भगवंत मान से हारे थे. संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है.


द भारत ख़बर


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन