यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी बस, 25 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने किया दो लाख मुआवजे का एलान


 

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है. डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई. बस में मध्‍य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा डामटा और बर्नीगाड के बीच हुआ है. जानकारी के मुताबिक़ रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले डामटा के पास ये हादसा हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में ये जानकारी दी है.

वहीं हादसे के बाद उत्‍तराखंड परिवहन विभाग ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर रुपए से घायलों को 40 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘ उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में लोगों के निधन के दुखद समाचार से मैं व्यथित महसूस कर रहा हूं. मैं दिवंगत लोगों के परिवार जनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं’.

द भारत खबर 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन