नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसे के चलते राजधानी में आग की घटनाएँ बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia University) के मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में आज सुबह आग लग गई. जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ओखला विहार थाने के एस.आई. फतेह चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो की पार्किंग में 10 कारों, 01 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा में आग लगी है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं है.
गौरतलब है कि दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक (North Block) स्थित गृह मंत्रालय में मंगलवार देर रात भी आग की खबर सामने आई थी. दमकल विभाग के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजकर 18 मिनट के आसपास उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी.
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की करीब 7 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. जिनसे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया.