दिल्ली : कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरोह के एक बदमाश ने जेल में रहते हुए करोल बाग के कपड़ा कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है. मामले की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन की जांच की तो उसकी लोकेशन मडोली जेल पाई गई है.
मडोली जेल में पुलिस टीम ने छापेमारी कर वारदात में इस्तेमाल आई फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिया है. साथ ही बदमाश अक्षय अंतिल को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पीतमपुरा निवासी हर्ष महाजन का करोल बाग में कपड़े का कारोबार है. उन्हें किसी ने फोन कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी का बदमाश बताया.
द भारत खबर