दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशमिजाज बना हुआ है. गर्मी से राहत का ये दौर अभी आगे भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक़ इस तरह की मौसमी परिस्थतियां बन गई हैं, क्योंकि मानसून भी अगले हफ़्ते दस्तक देने जा रहा है. इसके बाद बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन उमस वाली गर्मी में इजाफा होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून अगले हफ़्ते 27 जून को दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा और इस बार ठीक-ठाक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
द भारत ख़बर