राजेंद्र नगर उपचुनाव जीतने के बाद पहले ही दिन एक्शन मोड में नजर आए दुर्गेश पाठक



दिल्ली : AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने आज राजेंद्र नगर में सीवरेज के काम की शुरुआत के लिए तीन स्थानों का जायजा लिया. काम के पहले दिन उन्होंने अधिकारियों के साथ गुरुद्वारे में जाकर नई सीवरेज लाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, नई पानी की पाइपलाइन और गुरुद्वारे के ओल्ड एज होम के पार्क में जिम बनाने के निर्देश दिए.

दुर्गेश पाठक ने इसके बाद पीडब्ल्यूडी की शंकर रोड पर चल रहे वर्षा जल संचय के कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के आदेश दिए. पांडव नगर में सीवरेज के काम की समीक्षा की और कल दिल्ली जलबोर्ड और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साइट पर बुलाकर विस्तार से चर्चा करेंगे. 

दुर्गेश पाठक ने कहा कि उपचुनाव के दौरान राजेंद्र नगर की जनता से सीवरेज और पानी की समस्या दूर करने का वादा किया था. अब उसको पूरा करने का समय आ गया है.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन