दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी अभिभावकों को जोर का झटका देने वाली है


दिल्ली :
राजधानी में प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी अभिभावकों को जोर का झटका देने वाली है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सरकारी एजेंसी से आवंटित जमीन पर बने स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. 

स्कूलों को ये प्रस्ताव ज़रूरी दस्तावेज के साथ 12 से 27 जून तक भेजने होंगे. शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्कूल की ओर से फ़ीस बढोतरी के प्रस्ताव को मैन्युअल रूप से प्रस्तुत करने पर विचार नहीं किया जाएगा. जो स्कूल प्रस्ताव नहीं भेजेंगे, उन्हें फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. 

स्कूलों की ओर से भेजे गए प्रस्ताव की शिक्षा निदेशालय की ओर से छंटनी की जाएगी. प्रस्ताव उचित पाए जाने पर ही फीस बढ़ाने की मंजूरी मिलेगी.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन