दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर चुनावी मौसम शुरू हो गया है. दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नेता जनता के बीच में जाने शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर उपचुनाव के मद्देनजर आज बुध नगर ब्लॉक-सी में पदयात्रा की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से उम्मीदवार बनाए गए नेता दुर्गेश पाठक ने जनसंवाद भी किया.
द भारत ख़बर से बात करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि ‘’आज हमने बुध नगर ब्लॉक-सी में पदयात्रा निकाली. लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और आम आदमी पार्टी को भरपूर प्यार दिया. लोगों का कहना है कि वो अरविंद केजरीवाल के कामों से खुश हैं और राजेंद्र नगर में फिर से आम आदमी पार्टी का विधायक ही चाहते हैं’’
दुर्गेस पाठक ने कहा कि ‘’एक-एक क्षेत्र को बेहतर करके ही पूरे राज्य को बेहतर बनाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि हर विधानसभा में आम आदमी पार्टी का विधायक होगा तो दिल्ली में विकास कार्य और तेजी से आगे बढ़ेगा’’
दुर्गेश पाठक ने कहा कि ‘’भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी ने दिल्ली का कचरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जबकी आम आदमी पार्टी की बात और काम, सब दिल्ली के हित में होता है. मुझे खुशी है कि जनता केजरीवाल सरकार के कामों से संतुष्ट है. जनता को खुश रखना ही आम आदमी पार्टी का मुख्य लक्ष्य है. राजेंद्र नगर में यदि आम आदमी पार्टी ने अपनी जगह दोबारा बनाई तो इस बात का आश्वासन देता हूं कि सभी काम जनता के लाभों को ध्यान में रखते हुए करेंगे.’’
आपको बता दें कि राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद राजेंद्र नगर सीट ख़ाली हुई है. जिसके बाद आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियाँ इस सीट को जीतने को लेकर पूरी ताक़त झोंके हुए हैं.