दिल्ली : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानि एसजीपीसी ने दिल्ली में संगत के लिए मुफ़्त एमआरआइ और सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए निजी लैब के साथ समझौता किया गया है.
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने दो माह पहले दिल्ली की संगत को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही पंथ के प्रचार के लिए कदम उठाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में डीएसजीएमसी की तरह अब एसजीपीसी भी दिल्ली में निःशुल्क और सस्ती जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी.
गुरुद्वारा रकाबगंज परिसर में स्थित सिख मिशन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धामी ने इसकी शुरुआत की. सुविधा का लाभ उठाने के लिए बादल दल के डीएसजीएमसी सदस्यों या सिख मिशन के कार्यालय में संपर्क करना होगा.
द भारत खबर