दिल्ली की सड़कों और कॉलोनियों के नाम से अब ‘हरिजन’ शब्द हटाकर ये लिखा जाएगा

दिल्ली : राजधानी दिल्ली की सड़कों और कॉलोनियों के नाम से अबहरिजनशब्द हटा दिए जाएंगे और उसकी जगहडॉ. आंबेडकरलिखा होगा

दिल्ली के सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों और कालोनियों के नाम सेहरिजनशब्द हटाकर उसके स्थान परडॉ आंबेडकरलिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा किहरिजनशब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का कहना है कि यह शब्दघृणास्पद और अपमानजनकहै

एक संसदीय समिति ने सुझाव दिया था कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सभी विभागों और राज्य सरकारों कोहरिजनशब्द इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हुए ताजा दिशानिर्देश जारी करे.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन