दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों का मॉनसून का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून के पहुंचने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. हालांकि, आज यानि रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है, लेकिन गर्मी का ये दौर लंबे समय तक नहीं चलेगा.
दिल्लीवासियों को अगले दो दिन के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिन पारा 40 डिग्री तक रह सकता है, जबकि 29 जून से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
IMD के मुताबिक, 28 जून से लगातार तीन दिन हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान वॉटर लॉगिंग की समस्या से बचने के लिए दिल्ली सरकार की एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैें.
द भारत खबर