दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ED की छापेमारी, हवाला से जुड़े मामले में सुबह 7 बजे से जारी है कार्रवाई


दिल्ली :
ईडी ने आज दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी सुबह सात बजे से ही तलाशी ले रही है. ये तलाशी कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में ली जा रही है. सत्येंद्र जैन पर हवाला और मनी लांड्रिंग का आरोप है. 

ईडी का ये कदम केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से 30 मई को मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद आया है. मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं. उनको इस साल अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय ने अकिंचन डेवलपर्स नाम की कंपनियों के स्वामित्व वाली 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

 आपको बता दें कि ईडी ने सत्येंद्र जैन को पिछले सप्ताह सोमवार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने सत्येंद्र जैन के परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन