रोहतक : हरियाणा में आम आदमी पार्टी की ओर से निकाय चुनाव के लिए चेयरमैन पद के 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने पहले 13 नामों पर मुहर लगाई. पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा और संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर ने प्रेस वार्ता में नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि जल्द ही बाकी सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निकाय चुनाव लड़ेगी और मजबूती से अपने उम्मीदवार खड़े कर दूसरी पार्टियों को हराने का काम करेगी.
अनुराग ढांडा ने बताया कि भिवानी से इंदु, चरखी दादरी से शिवेंद्र सिंह, हांसी से यशपाल सिंह, जींद से डॉ. रजनीश, चीका से मनदीप कौर, कैथल से नीलम रानी, घरौंडा से सुरेंद्र सिंगला, असंध से सोनिया, नारनौल से सोनू सैनी, पलवल से नवीन रोहिल्ला, रानियां से राजेश कुमार, सफीदों से सुनीता सैनी और कुंडली से कुमारी अंजली चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार होंगे.
कांग्रेस और बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पहले ही बैकफुट पर है. और बीजेपी भी आम आदमी पार्टी से डरकर सिंबल पर चुनाव लड़ने के फैसले को जिला इकाई पर छोड़ दिया है. ढांडा ने बताया कि निकाय चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहने का काम करेगी. वहीं उन्होंने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि कांग्रेस और बीजेपी मिलकर अपने उम्मीदवारों को जिताएंगे. दोनों पार्टियां जनता को ठगने का काम कर रही हैं.
ढांडा ने कहा कि जल्द ही अन्य सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी सभी सीटों से सिंबल पर चुनाव लड़कर जीतने का काम करेगी. प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है. आने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक विकल्प के तौर पर सामने आएगी.
29 मई की अब बदलेगा हरियाणा रैली के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश की लहर है. आम आदमी पार्टी की अब बदलेगा हरियाणा रैली प्रदेश की सबसे सफल रैली साबित हुई है.
द भारत ख़बर