हिमाचल प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रहे केजरीवाल का कुल्लू में रोड शो


 

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से कहा कि हमें राजनीति करने नहीं आती. हम यहां राजनीति करने भी नहीं आए हैं. हमारा सिलसिला अन्ना आंदोलन से शुरू हुआ था. अन्ना आंदोलन के बाद हमने पार्टी बनाई  हमने कसम खाई थी कि इस देश से भ्रष्टाचार दूर करेंगे और आज भी हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं. हमने पहले दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया, अब पंजाब के अंदर सिलसिला चालू हो गया है. आपने कभी सुना था कि कोई मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के मंत्री को खुद ही पकड़ कर जेल में डाल दे. अभी थोड़े दिन पहले मान साहब के पास कोई एक रिकॉर्डिंग लेकर गया. इन्होंने उस रिकॉर्डिंग को सुना. उसमें पता चला कि इनका जो स्वास्थ्य मंत्री था, वह गड़बड़ कर रहा था. अभी विपक्ष वालों को नहीं पता था. मीडिया वालों को भी नहीं पता था. ये चाहते तो मामले को दबा देते. ये चाहते तो स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर कहते कि मेरा हिस्सा कहां है? लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया. इन्होंने अपनी पुलिस बुलाई और उसको पुलिस को सौंप दिया. आज वो स्वास्थ्य मंत्री जेल में बैठा है. इस देश में ऐसा केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है और कोई पार्टी नहीं कर सकती. भ्रष्टाचार के प्रति हमारा जीरो टॉलरेंस है. हम भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे. हमारा वाला करेगा तो हम उसको भी नहीं छोड़ेंगे और उनके वाला करेगा तो हम उसको भी नहीं छोड़ेंगे. 


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन