मणिपुर : नॉर्थ ईस्ट इंडिया में कई दिनों से जारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. बुधवार रात नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास 107 टेरिटोरियल आर्मी का कैंप लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. इस हादसे के बाद 30 से ज़्यादा जवान मिट्टी में दब गए.
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह इसे लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. घायलों की मदद के लिए डॉक्टरों की एक टीम मौके पर रवाना हो गई है. घायलों को इलाज के लिए नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट लाया गया है.
भूस्खलन के वजह से इजाई नदी का प्रवाह प्रभावित हुआ है. यह नदी तामेंगलोंग और नोनी जिलों से होकर बहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ नागरिकों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है.एक अधिकारी का कहना है कि खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू मिशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सेना के हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
द भारत ख़बर