दिल्ली में संजीव झा के बाद AAP के एक और विधायक को मिली धमकी


दिल्ली :
आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. पार्टी ने खुद ये जानकारी देते हुए कहा है कि उसके एक और विधायक को धमकी मिली है. अम्बेडकर नगर से विधायक अजय दत्त को गैंगस्टर से धमकी मिलने के बाद पार्टी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.

आपको बता दें कि हाल ही में बुराड़ी से विधायक संजीव झा को भी कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी. संजीव झा से 10 लाख रुपये की प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की गई थी. इस मामले में विधायक संजीव झा ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कंप्लेंट दर्ज कराई है, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है. 

वहीं, दोनों विधायकों को धमकी मिलने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है. सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जिस दिल्ली की कानून व्यवस्था बीजेपी के गृहमंत्री के अधीन है, वहां 24 बार कॉल करके हत्या करने की धमकी आम आदमी पार्टी विधायकों को दी जा रही है.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन