संगरूर : पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत मान (Simranjit Maan) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
AAP नेता भगवंत मान के राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में सिमरनजीत मान ने आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को सात हजार से ज़्यादा वोटों की मार्जिन से शिकस्त दी है.
सिमरनजीत सिंह मान राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 1966 में केंद्रीय सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की. हालांकि, उन्होंने 18 जून 1984 को भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. उनकी शादी गीतिंदर कौर मान (प्रनीत कौर की बहन जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं) से हुई है. वे 1989 में तरन तारन से और फिर 1999 में संगरूर से सांसद बने. यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि उन्हें लगभग 30 बार गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है लेकिन उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है.
आपको बता दें कि संगरूर सीट भगवंत मान का गढ़ मानी जाती है. ऐसे में यहां से पार्टी की हार एक बड़ी बात है. इसे क्षेत्र में बदलाव की लहर के तौर पर देखा जा रहा है.
द भारत खबर