दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, पार्टी बोली फंसाया जा रहा है, कांग्रेस ने कहा- दाल में कुछ तो काला है


 

दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ED ने कोलकाता की कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के मामले में सत्येंद्र जैन, पूनम जैन और उनके सहयोगियों और अन्य व्यक्तियों के घरों में छापेमारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान एजेंसी को 2.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में राम प्रकाश ज्वैलर्स से 2.23 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं जीएस मथारू से 20 लाख रुपये और वैभव जैन से 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं. ईडी ने अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन, जीएस मथारू, योगेश कुमार जैन के यहां छापेमारी की थी. ईडी के मुताबिक, तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए. 2.82 करोड़ रुपये की नकद राशि और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के पीएमएलए के तहत जब्त किए गए.


ईडी के दावों के बाद आम आदमी पार्टी ने ED के पंचनामा की कॉपी दिखाते हुए दावा किया ED को सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला. ईडी बदनाम करने के मकसद से ये कर रही है लेकिन रेड फेल हो गयी.आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि झूठ बोलने में बीजेपी की मास्टरी है. केंद्र और ईडी की इज्जत दांव पर है, वैसे भी अंतराष्ट्रीय जगत में बीजेपी प्रवक्ता के कारण देश की बदनामी हुई है. बीजेपी की इज़्ज़त नीलाम हो गयी, 'खोदा पहाड़ निकला चूहा' वो भी मरा हुआ.उन्होंने कहा, ''किसी ज्वेलर के घर रेड में सोना ही मिलेगा पैसा ही मिलेगा. फेल रेड को बचाने के लिये अलग-अलग लोगों के नाम की संपत्ति सत्येंद्र जैन साहब से जोड़ी जा रही है. उनके घर कुछ भी नहीं मिला. 7 सालों में ईडी के पास कोई सबूत नहीं मिली.''


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के ईमानदार व्यक्तित्व और उनके भ्रष्ट मंत्रियों, विधायकां के गुट में शामिल नेताओं का खुलासा हो रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद सत्येन्द्र जैन हवाला कारोबार और पार्टी का गैर कानूनी लेन-देन के चलते पुलिस हिरासत में है, सत्येन्द्र जैन और उनके सहयोगी हवाला कारोबारी के घर से तलाशी के बाद 2.82 करोड़ नकद मिले है जबकि 1.80 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के मिले है, जो एक बडे़ भ्रष्टाचार की ओर ईशारा कर रहा है.


द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन