Sidhu Moosewala Murder Case | दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे


दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी एच जी एस धारीवाल ने बताया कि मूसेवाला की हत्या करने वाले पांच लोगों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि हत्या की पूरी तरह से प्लानिंग की गई उसके बाद मूसेवाला को मारा गया.

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस पूरे हमले का मास्टरमाइंट लॉरेंस बिश्नोई है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कई राज्यों में पुलिस की टीमें हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है. महाकाल के करीबी शूटर ने मूसेवाला को मारा है. सिधेश हीरामल उर्फ महाकाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पांच और शूटर्स की पहचान हो गई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को महाकाल की 14 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है। वह एक शूटर का करीबी सहयोगी है, लेकिन वह हत्या में शामिल नहीं है।

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन