Jammu Kashmir : कुलगाम में आतंकवाद‍ियों ने हिंदू बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्‍या की



श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियो ने एक और नापाक हरकत को अंजाम दिया है. कुलगाम ज‍िले में बड़ी आतंकी वारदात सामने आई है. यहां आतंकवाद‍ियों ने एक बैंक में घुसकर बैंक के मैनेजर को गोली मार दी. मैनेजर को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उन्‍होंने दम तोड़ दिया.


उधर, बड़गाम के बाद कुलगाम में कश्‍मीरी पंड‍ितों के बाद गैर कश्‍मीर‍ियों को न‍िशाना बनाया जा रहा है. गुरुवार को बैंक मैनेजर की हत्‍या के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर ल‍िया और आतंकियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताब‍िक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह गांव में गुरुवार को आतंकवादी एक बैंक में घुस गए. इस दौरान आतंकवाद‍ियों ने बैंक मैनेजर को गोल‍ियों से भून डाला. इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. उधर, बैंक मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्‍होंने दम तोड़ दिया.


वहीं, कश्‍मीर में आतंकी वारदातों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह उप राज्‍यपाल मनोज स‍िन्‍हा के साथ बैठक करने वाले हैं. ऐसे में कुलगाम की घटना ने कई सवाल खड़े कर द‍िए हैं.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन