उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्या बीजेपी इस बार बदलेगी इतिहास, सिख या महिला चेहरे की अटकलें



दिल्ली : उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है. चुनाव की घोषणा के साथ ही इस पद के लिए NDA की ओर से कौन उम्मीदवार होगा इसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. 2014 से केंद्र में मोदी सरकार (Modi Government) के आने के बाद कई चौंकाने वाले फैसले हुए हैं. ऐसे में चर्चा इस बात की भी शुरू हो गई है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की ओर से ऐसा फैसला हो सकता है जो शायद पहले कभी उपराष्ट्रपति पद के लिए न हुआ हो.

उपराष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ़ संसद के दोनों सदनों के सदस्य ही वोट डालते हैं, ऐसे में NDA की ओर से जो भी उम्मीदवार बनेगा उसकी जीत लगभग तय है. बीजेपी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं. वहीं चर्चा इस बात की भी है कि बीजेपी देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बाद किसी महिला को ही उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना सकती है.


अगर NDA की ओर से ऐसा फैसला होता है तो ये ठीक वैसा हो जाएगा जो पहले कभी नहीं हुआ. अब तक देश में कोई भी महिला उपराष्ट्रपति नहीं चुनी गई हैं. इसको लेकर भी कई नामों की चर्चा शुरू हो गई है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई चौंकाने वाले फैसले हुए हैं और इस बार कुछ ऐसा हुआ तो ये इसकी अगली कड़ी होगी.


महिला उपराष्ट्रपति के साथ ही देश में अब तक कोई सिख उपराष्ट्रपति भी नहीं रहा है. ऐसे में इस बात के भी पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी किसी सिख चेहरे पर भी दांव लगा सकती है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कोशिश जरूर रहेगी कि इस फैसले के जरिए एक बड़े वर्ग को मैसेज दिया जाए.

द भारत ख़बर


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन