दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. आज भी हंगामे का दौर लगातार जारी रहा. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. यानी वो गुरुवार और शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. अब तक कुल 24 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें 20 सदस्य राज्यसभा के हैं. जबकि 4 सांसद लोकसभा के हैं.
संसद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने निलंबित होने के बावजूद राज्यसभा छोड़ने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, संजय सिंह को संसद के बाहर ले जाने के लिए सदन के अंदर मार्शलों को बुलाया गया था। आप सांसद को मंगलवार को नारेबाजी करने, कागजात फाड़ने और उन्हें कुर्सी की ओर फेंकने के लिए शेष सप्ताह के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया है।
महंगाई और जीएसटी वृद्धि पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने सदन के वेल में आकर कागज फेंके और कल राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हो गई।संजय सिंह के निलंबन की घोषणा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने आज दोपहर 12:18 बजे तक के लिए स्थगित करने से पहले की।
द भारत ख़बर