ISRO AzaadiSat: इसरो अगले हफ्ते लॉन्च करेगा आजादीसैट, 750 छात्राओं ने बनाया है ये सैटेलाइट


ISRO AZADI SATELLITE : इसरो अगले सप्ताह लॉन्च करेगा आजादीसैट, 75 स्कूलों की 750 छात्राओं ने बनाया है यह सैटेलाइट… आजादीसैट अगले महीने की शुरुआत में इसरो के स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल की पहली उड़ान पर लॉन्च के लिए तैयार है।


 आठ किलो वजनी इस उपग्रह में 75 फेमटो एक्सपरिमेंट, सेल्फी कैमरे हैं जो अपने सौर पैनलों और लंबी दूरी के संचार ट्रांसपोंडर की तस्वीरें क्लिक करेंगे। इसरो की छह महीने की अवधि के मिशन वाली यह परियोजना आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा है.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन