राजस्थान : मिंग 21 क्रैश में मरने वाले एक पायलट की पहचान जम्मू के रहने वाले फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट आद्वित्य बाल के रूप में हुई है. राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार रात वायुसेना का विमान मिग-21 क्रैश होने के बाद फिर चर्चा में है. इस दुर्घटना ने एक बार फिर सोवियत मूल के मिग-21 विमानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भारतीय वायुसेना के बेड़े में ये विमान 1960 के दशक की शुरुआत में शामिल हुए थे और 62 साल में अब तक इन विमान से करीब 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
Tags:
Big News