Chandigarh में दर्दनाक हादसा, Convent School में गिरा 250 साल पुराना विशालकाय पेड़, छात्रा की मौत, 19 घायल



Chandigarh NEWS :  चंडीगढ़ में सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल (Carmal Convent School) में दर्दनाक हादसा हुआ है. स्कूल में सुबह ही एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि एक बच्ची की मौत और 19 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. साथ ही अटेंडेंट भी घायल है. 

मृतक छात्रा की पहचान हिराक्षी (Hirakshi) के रूप में हुई है. वह माता-पिता के साथ सेक्टर- 43 में रहती थी. हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल में लंच टाइम था और कई बच्चे इस बड़े पेड़ के पास खेल रहे थे, तभी अचानक पेड़ बच्चों के ऊपर गिर गया. घायल बच्चों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है. 

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं. गेट पर अभिभवाक हंगामा कर रहे हैं. हादसा को लेकर चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही बाकी स्कूलों में भी इस तरह के पेड़ों को लेकर जांच की जाएगी और 2 दिन के अंदर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट सर्वे करेगा. 

द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन