बड़ी ख़बर : बेल्जियम में बने दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट प्लांट में साल्मोनेला बैक्टीरिया मिला है. इससे टाइफाइड और साल्मोनेलोसिस जैसी बीमारियां होती हैं. बैरी कैलेबॉट कंपनी के इस प्लांट से कई बड़े ब्रांड्स जैसे हर्षी, मोंडेलेज, नेस्ले और यूनिलीवर को चॉकलेट से बने प्रोडेक्ट सप्लाई किए जाते हैं. प्लांट में प्रोडक्शन रोक दिया गया है. इसमें बने प्रोडक्ट जहां-जहां भी गए हैं, वहां अलर्ट किया गया है.
द भारत खबर