CM केजरीवाल के घर के पास BJP का प्रदर्शन, वॉटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा



दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पीपीएसी यानि पॉवर परचेज एडजेस्टमेंट कॉस्ट की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा है. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 

प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास तक पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस ने सभी को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. सांसद रमेश बिधूड़ी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पर्दर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले बीते वर्षों में दिल्ली के लोगों से करोड़ों रुपये लूटे हैं. ये लूट अधिभारों के माध्यम से की गई है. 

आपको बता दें कि बिजली वितरण कंपनियों को जून में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने बिजली खरीद समायोजन लागत में दो से छह प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की अनुमति दी थी. ये वृद्धि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में अगले बिलिंग साइकल में जोड़ी जाएगी.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन