दिल्ली : आनंद विहार में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना स्थल पर सुरक्षा गार्ड ने रविवार रात लोहा चोरी कर रहे एक युवक को गोली मार दी. घायल उन्नीस साल के युवक आशीष को उसके दोस्त कुणाल ने हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विश्वास नगर में रहने वाले कुणाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे दोनों टिन शेड में चोरी करने गए थे. पार्क प्लाजा होटल के पास टिन शेड काटते समय आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड पहुंच गया और आशीष पर गोली चला दी. उसके बयान पर आनंद विहार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सुरक्षा गार्ड राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी आर साथियासुंदरम ने बताया कि जांच में पता चला कि आशीष के खिलाफ फर्श बाजार थाने में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. वह नशा करने का आदी था और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी करता था. आशीष की मां गीता ने गार्ड पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि अगर वो चोरी कर रहा था तो उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था गोली क्यों मारी ?
द भारत खबर