नई दिल्ली :दिल्ली में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. राजधानी में एक दिन में कोरोना के 1066 नए मामले और दो लोगों की मौत दर्ज की गई. हालाँकि 687 मरीजों ने कोरोना को मात दी. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6.91 फीसदी पहुँच गया है. इस समय राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 3239 पहुँच गई है.
Tags:
Big News