दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. इस बार नई एक्साइज पॉलिसी सवालों के घेरे में आ गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें शराब के दुकानों के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप है. बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ये कदम चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के बाद उठाया है.
द भारत ख़बर