उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में DU में छात्रों का प्रदर्शन



दिल्ली : राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध की आग अब दिल्ली यूनिविर्सिटी तक पहुंच गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में इस हत्या के विरोध में एबीवीपी दक्षिणी विभाग के कार्यकर्ताओं ने एक पैदल मार्च निकाला.

छात्रों के इस मार्च में हत्यारों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की गई. डीयू के मोतीलाल नेहरु कॉलेज से शुरू हुआ ये मार्च आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से होकर डीयू के दक्षिण परिसर के मुख्य गेट पर समाप्त हुआ.

इस मार्च के दौरान एबीवीपी दिल्ली के प्रांत सह मंत्री नवीन यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर कुछ देर बाद छोड़ दिया. नवीन यादव ने कहा कि जब तक कन्हैयालाल को उचित न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनके लिए न्याय की आवाज उठती रहेगी.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन