दिल्ली के इस पॉश इलाक़े में विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार

 


Sex Racket Demo
डेमो तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली के एक पॉश इलाक़े में विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मालवीय नगर में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. 


पुलिस ने इस मामले के पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 10 लड़कियों को भी पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़ में आए 5 में से 3 आरोपी विदेश के रहने वाले हैं जबकि सारी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं.


ऐसे किया पुलिस ने भंडाफोड़


दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी विचित्र वीर के मुताबिक, उनकी टीम को किसी अज्ञात शख्स के जरिये जानकारी मिली थी कि मालवीय नगर में एक सेक्स रैकेट चल रहा है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन इस गैंग के लोग इतने शातिर थे कि किसी अनजान शख्स से बात नहीं करते थे और आम रैकेट की तरह इनका कोई वॉट्सएप ग्रुप भी नहीं था. 


इसके बाद किसी तरह पुलिस ने इस गैंग से बात की और फिर अपना एक पुलिस वाला कस्टमर बना कर भेजा. इसके बाद जैसे ही पुलिसवाले ने अंदर बात की और लड़कियां देखीं, तो उसने बाहर मौजूद अपनी टीम को इशारा कर दिया, जिसके बाद टीम ने रेड कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस को वहां 10 विदेशी लड़कियां भी मिलीं. सभी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली थीं.


3 विदेशी आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक शेर अली उज्बेकिस्तान का रहने वाला है. इसका काम नौकरी के बहाने लड़कियों को जाल में फंसा कर भारत भेजने का था. जब लड़कियां एक बार भारत आ जाती थीं, तो यहां उनको अजिजा और अहमद मिलते. ये दोनों लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेलने का काम करते थे. 


फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. 

दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन