दिल्ली के छात्रों के लिए Good News, केजरीवाल सरकार ने युवाओं को नौकरी के लिए UN से मिलाया हाथ



नई दिल्ली: दिल्ली में रह रहे छात्रों और नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) के छात्रों के लिए रोजगार (Job For Students 2022) के अवसर प्रदान करने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) के साथ एक नई पायलट परियोजना का ऐलान किया है


इस योजना से छात्रों को जॉब (Job For Students) के नए मौके मिलेंगे. सरकार ने एक बयान में कहा कि DSEU और  UNICEF ने छात्रों के लिए 'करियर अवेयरनेस सेशन' शुरू किया है.


ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करना लक्ष्य


दिल्ली सरकार ने कहा है कि  "दिल्ली के कौशल विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ में युवाओं (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है ताकि छात्रों की रोजगार (Job For Students) के अवसरों तक पहुंच बनाई जा सके, छात्रों को नौकरी के लिए तैयार होने के साथ-साथ युवाओं की आवाज को सुनने और बढ़ाने में मदद मिल सके."

युवा स्टेप अप - बानो जॉब रेडी

सरकार ने कहा कि इसके साथ ही युवाओं की जॉब के लिए एक और साझेदारी की गई है, जिस प्रोजेक्ट का नाम है, 'युवा स्टेप अप - बानो जॉब रेडी'. यह छह महीने का पायलट प्रोजेक्ट है, जिसे फ्लाईव्हील डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट द्वारा दिल्ली में डीएसईयू के छात्रों और नौकरी चाहने वाले युवाओं के साथ पहुंच बढ़ाने के लिए संचालित किया जा रहा है

गौरतलब है कि छात्रों की नौकरियों के लिए शुरू की जा रही यह पायलट योजना 20 जुलाई से अंबेडकर डीएसईयू शकरपुर-1 परिसर में चलेगी



दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन