दिल्ली : आज से सावन का महीना शुरू हुआ है. पूरे देश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. जिसमें दिल्ली और एनसीआर से अधिक संख्या में कांवड़िए हरिद्वार और गोमुख जाते हैं. दिल्ली से कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस की तरफ से कई इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर उन रास्तों को लेकर जानकारी दी गई है जिन रास्तों से कावड़ लेकर श्रद्धालु गुजरते हैं. हर साल बड़ी संख्या में कांवड़िए दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से जाते हैं. उसमें से कुछ श्रद्धालु दिल्ली से उत्तराखंड की ओर बढ़ते हैं. वहीं कुछ श्रद्धालु दिल्ली एनसीआर के रास्तों से आगे बढ़ते हैं.
उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस ने उन रास्तों को चिन्हित किया है जिन रास्तों से कावड़ियों की भारी संख्या में आवाजाही रहती है. जिसमें जी.टी रोड (केशव चौक से यमुना ब्रिज तक), आईएसबीटी, वजीराबाद रोड (भोपुरा बॉर्डर से सिग्नेचर ब्रिज), रोड नंबर 66 (गोकुलपुरी टी-पॉइंट से सीलमपुर टी पॉइंट), रोड नंबर 68, पुस्ता रोड शामिल है. इन रास्तों से कावड़ यात्रा के लिए श्रद्धालु गुजरते हैं.
द भारत खबर