इस बार 'शिव-पार्वती' दोनों को सिगरेट पीते दिखाया, डायरेक्टर लीना ने किया नया ट्वीट


 

नया विवाद : डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है कि इस फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और विवादित तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने इस बार 'शिव-पार्वती' की ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिनमें वे सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही उन्होंने ये नई पोस्ट ट्विटर पर शेयर की, लोग एक बार फिर भड़क उठे हैं.

Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj

 दरअसल, काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने गुरुवार सुबह ये फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था 'कहीं और'. इसके बाद उन्होंने इसे पोस्ट किया.

इस तस्वीर में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है. इस तस्वीर पर एक बार फिर वे घिर गई हैं और लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं.

द भारत ख़बर

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन